भूलकर भी घर की इस दिशा में नहीं लगाएं घड़ी, जेब हो जाएगी खाली

घर में रखी हर एक चीज का वास्तु से संबंध होता है. सही दिशा में लगी घड़ी इंसान की किस्मत बदल देती है. 

वास्तु टिप्स

घड़ी का भाग्य के साथ गहरा नाता है. वास्तु के हिसाब से घर में घड़ी लगाने से भाग्योदय होता है. गलत दिशा में लगी घड़ी किस्मत बिगाड़ सकती है.

वास्तु में घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी गई है. इसलिए इस दिशा में घड़ी लगाना शुभ नहीं होता है.

घर की दक्षिण दिशा ठहराव की दिशा मानी जाती है. ऐसे में इस दिशा में घड़ी लगाना तरक्की के अवसरों को धीमा कर सकता है.

घर के मेन गेट के ऊपर घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर में निगेटिव एनर्जी का प्रभाव पड़ने लगता है. 

कई लोग हाथ में पहनी जानी वाली घड़ी को तकिये के नीचे रखकर सोते हैं. वास्तु के अनुसार, इससे मनुष्य की विचारधारा पर निगेटिव प्रभाव पड़ता है.

घर में नारंगी रंग की घड़ी और दुकान में डार्क नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इससे घर और दुकान में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

सही समय से आगे या पीछे चलने वाली घड़ियों को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसी घड़ियां मनुष्य के लिए उसकी हार या नुकसान का कारण बन सकती है.

घर में बंद पड़ी फालतू घड़ियां व अन्य बेकार सामान से घर में नेगेटिविटी बढ़ने लगती है. इसलिए तुरंत इसे बाहर कर देना चाहिए.