घर में इस तरह लगाएं मनी प्लांट, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और भरने लगेंगी तिजोरियां
घर में पेड़-पौधों लगाने से ना सिर्फ आपको हरियाली का अनुभव होता है बल्कि इससे घर की हवा भी शुद्ध रहती है.
PC: Getty
पेड़-पौधों का संबंध ग्रहों से भी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पौधों से घर में सकारात्मकता आती है और घर का वास्तु दोष दूर होता है.
ऐसा कहा जाता है कि मनी प्लांट का संबंध माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से होता है.
शास्त्रों के अनुसार शुक्र ग्रह को सुख-सुविधा, धन, वैभव और मान सम्मान का कारक ग्रह माना जाता है.
वास्तु के अनुसार, अगर मनी प्लांटघर में सही दिशा में होता है तो मां लक्ष्मी के साथ शुक्र ग्रह भी प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं घर पर मनी प्लांट या उसका पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा घर के दक्षिण- पूर्व दिशा में ही लगाना या रखना चाहिए.
मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने पर घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.
मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से घर में सुख-समृद्धि और पैसा आता है. साथ ही परिवार के लोगों के बीच भी प्रेम बना रहता है.
मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा यानि ईशान कोण में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है.
इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों समेत सूचना के विभिन्न माध्यमों से ली गई है.