By Aajtak.in
20, May 2023
मई माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 22 मई से लेकर 28 मई तक रहेगा.
ज्योतिषविदों का कहना है कि नया सप्ताह 5 राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. इस सप्ताह 5 राशियों में धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं.
आइए जानते हैं कि इस सप्ताह किन राशियों में धन प्राप्ति के योग बनेंगे और इनका शुभ रंग और लकी नंबर क्या है.
मेष- मेष राशि वाले इस सप्ताह आराम के मूड में रहेंगे. धन की स्थिति में सुधार होगा. कोई शुभ सूचना मिलेगी. शुभ रंग हरा और लकी नंबर 70 है.
वृष- नौकरी में तरक्की होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संपत्ति का लाभ हो सकता है. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 80 है.
मिथुन- परिवार में मतभेद कम होंगे. धन आसानी से मिलेगा. करियर की बाधाएं दूर होंगी. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 90 है.
तुला- नौकरी का कोई नया अवसर मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आपका शुभ रंग हल्का पीला और लकी नंबर 75 है.
कुंभ- मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. रुपये-पैसे कमाने के बड़े और अच्छे मौके हाथ आ सकते हैं. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 75 है.