2 दिन बाद कुंभ समेत 5 राशियों में बनेगा धन योग, 3 राशियों की बढ़ेगी मुश्किल

By Aajtak.in

जुलाई माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. नया सप्ताह 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक रहेगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि इस सप्ताह 5 राशियों में धन लाभ के योग बनेंगे. इन्हें करियर-कारोबार में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे.

वृष- काम की स्थिति में सुधार होगा. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. व्यर्थ की चिंता से बचें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 70 है.

कन्या- धन लाभ के योग हैं. काम की अधिकता रहेगी. पारिवारिक समस्या हो सकती है. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 70 है.

तुला- स्थान परिवर्तन हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. वाहन सावधानी से चलाएं. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 70 है.

वृश्चिक- करियर की समस्या दूर होगी. धन लाभ हो सकता है. काम की रुकावट दूर होगी. आपका शुभ रंग आसमानी और लकी नंबर 75 है.

कुंभ- आपकी राशि में धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार में शुभ कार्य होंगे. आपका शुभ रंग क्रीम और लकी नंबर 75 है.

मेष, सिंह और धनु राशि के लिए यह सप्ताह जरा मुश्किल नजर आ रहा है. इन राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

ये 3 राशियां रहें सावधान