9 Nov 2024
AajTak.In
नए सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. यह नया सप्ताह 11 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक रहने वाला है. इस सप्ताह 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी भी है.
Getty Images
ज्योतिष गणना के अनुसार, नया सप्ताह पांच राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
मेष- धन लाभ के योग बन रहे हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. रोजगार से संबधित समस्याएं दूर होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा.
मिथुन- कोई शुभ सूचना मिल सकती है. रुका हुआ धन मिल सकता है. करियर में लाभ के योग हैं मानसिक तनाव समाप्त होगा.
Getty Images
तुला- धन प्राप्ति के मजबूत योग हैं. करियर की बाधाएं दूर होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. रोग-बीमारियों से राहत मिलने वाली है.
धनु- करियर में सफलता के योग हैं. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. अनायास धन की प्राप्ति होगी. परिवार में कोई मंगल कार्य होगा.
कुंभ- नई संपत्ति खरीद सकते हैं. कारोबार में लाभ होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. संतान पक्ष की उन्नति हो सकती है. कोई अच्छी खबर मिलेगी.
ये नया सप्ताह दो राशियों के लिए मुश्किलों से भरा रहने वाला है. इस सप्ताह वृषभ और सिंह राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है.
Getty Images