10 Aug 2024
AajTak.in
अगस्त माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह नया सप्ताह 12 अगस्त 2024 से लेकर 18 अगस्त 2024 तक रहेगा.
Getty Images
ज्योतिषविदों की मानें तो अगस्त का नया सप्ताह पांच राशियों के लिए शुभ रहने वावा है. इन राशियों को धन, करियर और स्वास्थ्य के मोर्चे पर लाभ होगा.
मिथुन- धन लाभ होगा. खर्चों में कमी आएगी. मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी. पारिवारिक समस्या हल होंगी. वैवाहिक जीवन में मिठास आएगी.
सिंह- कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.
तुला- खर्चों में कमी आने से बैंक-बैलेंस बढ़ा हुआ रहेगा. इस सप्ताह आप सोने-चांदी की खरीदारी भी कर सकते हैं. घर में खुशहाली का माहौल रहेगा.
धनु- आकस्मिक धन का लाभ होगा. संपत्ति की समस्याएं हल होंगी. करियर में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. किसी पुराने रोग से राहत मिलेगी.
कुंभ- करियर में उन्नति के योग हैं. घर, वाहन और संपत्ति का लाभ हो सकता है. पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के प्रबल योग हैं. निवेश के लिए समय उत्तम है.
इस सप्ताह कन्या और मीन राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. इन राशियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.