नया सप्ताह 13 मार्च से लेकर 19 मार्च तक रहने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस सप्ताह चार राशि वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं.
वृष- आर्थिक मोर्चे पर इस सप्ताह आपको बहुत सोच-समझकर विचार करना होगा. आपको किसी पुराने निवेश से धन लाभ तो होगा.
लेकिन गैर जरूरी चीजों पर खर्चे भी बढ़ेंगे. इस सप्ताह अपने अहंकार को वश में रखें, अन्यथा आपकी छवि खराब हो सकती है.
मिथुन- इस सप्ताह घूमने-फिरने और पैसे खर्च करने के मूड में होंगे. हालांकि यह सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में शांति लेकर आएगा.
सिंह- घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम या फंक्शन का आयोजन संभव है. इस पर आपको भी अपना बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है.
इस कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है. मानसिक तनाव में वृद्धि होने के भी संकेत है.
कन्या- आप अपनी सुख-सुविधाओं पर जरूरत से ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना होगा.
इस सप्ताह धन हानि के योग बन रहे हैं हैं. कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतनी होगी.