मई माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 13 मई से 19 मई तक रहने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार, ये नया सप्ताह 4 राशियों के लिए शुभ रहेगा.
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस सप्ताह कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के जातकों धन लाभ होगा. इन जातकों को तमाम मोर्चों पर शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
कर्क- नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा. पदोन्नति और मनचाही जगह पर तबादले की मनोकामना पूरी हो सकती है. शुभता और लाभ के साथ जीवन में आनंद बना रहेगा.
दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. पार्टनर के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अचानक धन लाभ की प्राप्ति होगी.
सिंह- बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी. नौकरी में शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. सकारात्मक विचारों में वृद्धि होगी.
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं.
आपको किसी कार्य विशेष के लिए पुरस्कृत या फिर सम्मानित किया जा सकता है. कला या लेखन के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा.
मीन- यह सप्ताह ढेर सारी खुशियां और सफलता लेकर आ सकता है. सप्ताह की शुरुआत से तमाम शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. लंबी यात्राओं से लाभ मिलेगा.