12 Jan 2025
AajTak.In
जनवरी का नया सप्ताह शुरू हो रहा है. ये नया सप्ताह 13-19 जनवरी तक रहने वाला है. इस सप्ताह मकर संक्रांति का संयोग भी रहेगा.
Getty Images
नए सप्ताह में साल का सबसे बड़ा सूर्य गोचर भी होने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि नए सप्ताह में पांच राशियों को लाभ होगा.
मेष- धन लाभ के योग हैं. कोई शुभ सूचना मिलेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. रिश्तों की समस्याएं कम होंगी. काम की रुकावट दूर होगी.
मिथुन- करियर में बड़ी सफलता के संकेत. पारिवारिक समस्या हल होगी. धनधान्य की प्राप्ति होगी. ऑफिस में विवादों से बचें.
Getty Images
सिंह- घर-परिवार से जुड़ी समस्याएं हल होंगी. पैसों की आवक बढ़ेगी. संतान की उन्नति होगी. वैवाहिक जीवन में सुधार होगा.
धनु- आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. आकस्मिक धन का लाभ होगा. व्यर्थ की चिंता से दूर रहेंगे. विवाह तय हो सकता है. सुखद यात्रा के योग हैं.
Getty Images
धनु- आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. आकस्मिक धन का लाभ होगा. व्यर्थ की चिंता से दूर रहेंगे. विवाह तय हो सकता है. सुखद यात्रा के योग हैं.
रोpeना शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं. शुक्रवार को संध्याकाल में गुलाबी कपड़े पहनकर माता लक्ष्मी की पूजा करें.
Credit: Credit name