नया सप्ताह कल से शुरू, 22 अक्टूबर तक इन 5 राशियों में धन योग

15 OCT 2023

अक्टूबर का तीसरा सप्ताह कल से शुरू होने जा रहा है. यह सप्ताह 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रहेगा.

ज्योतिषविदों का कहना है कि नया सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ कई शुभ योगों के बीच पड़ रहा है, जिसका लाभ 5 राशियों को होगा.

ज्योतिषविदों ने नए सप्ताह को 5 राशियों के लिए लकी बताया है. इन राशियों में धन प्राप्ति और सुख-सृमद्धि के योग हैं.

मेष- धन लाभ के योग बनेंगे. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑफिस में विवादों से बचें. धन का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 70 है.

कर्क- धन लाभ के योग हैं. करियर की बाधाएं समाप्त होंगी. परिवार की समस्याएं हल होंगी. धन का दान करें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 75 है.

सिंह- आपकी राशि में धन लाभ के योग हैं. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. चोट चपेट से बचेंगे. धन का दान करें. शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 70 है.

तुला- आकास्मिक धन लाभ के योग हैं. महत्वपूर्ण काम बनेंगे. परिवार में मंगल कार्य होने के योग हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 85 है.

मीन-ऑफिस में विवाद से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शाम तक धन लाभ के योग हैं. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग  सुनहरा और भाग्य प्रतिशत 65 है.