17 जून से पलटेंगे इन 5 राशियों के दिन, सोने की तरह चमकेगी तकदीर

जून माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह 17 जून से लेकर 23 जून तक रहेगा. ज्योतिषविद इस अवधि को 5 राशियों के लिए शुभ मान रहे हैं. 

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस सप्ताह में 5 लकी राशियों की संबंधी समस्याएं हल होने वाली है. रुका हुआ धन मिलेगा. कर्ज-उधार का भार कम हो सकता है.

वृष- करियर की स्थिति उत्तम रहेगी. धन की समस्या हल होगी. कार्यक्षेत्र की रुकावटें दूर होंगी. काम के नए अवसर प्राप्त होंगे. धन का दान करें. आपका भाग्य प्रतिशत 80 है.

कन्या- धन लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलने के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. घरके सदस्यों की सेहत अच्छी रहेगी. भाग्य प्रतिशत 85 है.

धनु- नौकरी में प्रमोशन-इन्क्रीमेंट हो सकती है. परिवार में प्रसन्ना आएगी. करियर में अच्छे परिवर्तन आएंगे. धन खर्च बढ़ा रहेगा. आपका भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा.

मकर- धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. ऑफिस की समस्याएं हल होगी. शत्रुओं की रणनीतियां नाकाम होंगी. आपका भाग्य प्रतिशत 95 रहने वाला है.

कुंभ- धन की समस्या हल होंगी. कर्ज-उधार की समस्याओं से मुक्ति मिलेंगे. उपहार, सम्मान का लाभ मिलने वाला है. आपका भाग्य प्रतिशत 85 है.

इस सप्ताह मिथुन और मीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. इन्हें धन, कारोबार, स्वास्थ्य और पेशेवर मोर्चे पर नुकसान होने की प्रबल संभावना है.

2 राशियों को नुकसान