17 Aug 2024
AajTak.In
(Credit: Whatsapp/MetaAi)
अगस्त माह का नया सप्ताह बड़े ही शुभ संयोग शुरू हो रहा है. सप्ताह का शुभारंभ रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार के साथ शुरू हो रहा है.
ज्योतिषविदों की मानें तो नए सप्ताह में 5 राशियों को खूब लाभ मिलने वाला है. इन राशियों में धन और सुख-संपन्नता के प्रबल योग बन रहे हैं.
मेष- धन का लाभ होगा. संतान की उन्नति के योग बन रहे हैं. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. स्वास्थ्य में सुधार. आपका शुभ रंग गुलाबी रहेगा.
सिंह- रुपया-पैसा आएगा. नौकरी में उन्नति के अवसर हाथ लग सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा. मानसिक स्थिति ठीक रहेगी. आपका शुभ रंग पीला है.
कन्या- कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. निवेश करने के लिए समय उत्तम नजर आ रहा है. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. आपका शुभ रंग गोल्डन है.
वृश्चिक- धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार में शुभ कार्य होने के भी योग हैं. चिंत, तनाव, अशांति से बचाव होगा. धन लाभ होगा. शुभ रंग आसमानी रहेगा.
मीन- धन लाभ के उत्तम योग हैं. रुका हुआ काम पूरा होगा. वाणी और स्वभाव के चलते नौकरी-व्यापार में लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंग हरा है.
नए सप्ताह में वृषभ और कुंभ राशि वालों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है. इन राशियों को आर्थिक और करियर के मोर्चे पर हानि हो सकती है.