2024 के पहले महीने का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है. जनवरी का दूसरा सप्ताह 8 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक रहने वाला है.
ज्योतिषविदों की मानें तो जनवरी 2024 का दूसरा सप्ताह 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशियों में धन प्राप्ति के योग बनने वाले हैं.
मेष- धन लाभ के योग हैं. बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि काम का थोड़ा दबाव भी महसूस होगा. धन का दान करें.
वृष- करियर में सुधार. नौकरी-व्यापार में तरक्की होगी. होगा परिवार में खुशहाली आएगी. मानसिक समस्याएं कम होंगी. खाने की वास्तु का दान करें.
कन्या- नई योजनाएं बनाने से सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. करियर में लाभ के योग हैं. हरे रंग के फलों का दान करना शुभ रहेगा.
धनु- करियर में कुछ अच्छे बदलाव आएंगे. कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. वाहन सावधानी से चलाएं. गुड़ का दान करें.
कुंभ- मानसिक चिंता दूर होगी. किसी बड़ी समस्या से राहत मिल सकती है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार, जनवरी के दूसरे सप्ताह में मिथुन और मीन राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. इसलिए सतर्क रहें.