21 Sep 2024
AajTak.In
सितंबर माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह 23 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक रहने वाला है.
ज्योतिषविदों की मानें यह सप्ताह पांच राशियों के लिए अनुकूल रहने वाला है. इन राशियों को अप्रत्याशित लाभ होगा और समस्याओं में कमी आएगी.
मेष- धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी. करियर में सफलता प्राप्त होगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग धानी रहेगा.
कर्क- करियर की चिंताएं दूर होंगी. धन की प्राप्ति होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. हरे रंग के फल का दान करें. आपका शुभ रंग है हरा.
कन्या- धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर की समस्या हल होगी. रिश्ते बेहतर होते जाएंगे. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग नीला है.
मकर- नौकरी-व्यापार में लाभ की प्रबल संभावना है. धन की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. खाने की चीजों का दान करें. आपका शुभ रंग है सफेद.
मीन- आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. रोग-बीमारियों से पीछा छूटेगा. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग गुलाबी है.
इस सप्ताह में मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. इन्हें आर्थिक मोर्चे पर हानि हो सकती है. फिजूलखर्च न करें.