जून माह का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 24 जून से लेकर 30 जून तक रहेगा. ज्योतिषविदों की मानें तो नया सप्ताह 5 राशियों के लिए शुभ है.
इस सप्ताह की शुभ राशियों को आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलेगा. करियर की रुकावटें दूर होंगी. पारिवारिक वाद-विवाद में कमी आएगी.
वृष- संतान की उन्नति होगी. धन लाभ के योग हैं. करियर में सुनहरे अवसर हाथ लगेंगे. सेहत में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. धन का दान करें.
कर्क- करियर में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग हैं. कोई सुखद व लाभकारी यात्रा कर सकते हैं. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय उत्तम है.
कन्या- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है.
वृश्चिक- धन-संपत्ति का लाभ हो सकता है. पार्टनर से कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है. रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
मकर- बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. नौकरी-व्यापार में तरक्की होगी. विरोधी परस्त होंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. दोस्तों से रिश्तेदारों से संबंध बेहतर होंगे.
यह सप्ताह 2 राशियों को नुकसान दे सकता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस सप्ताह मेष और कुंभ राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा.