जन्माष्टमी के साथ शुरू हो रहा नया सप्ताह, इन 5 राशियों को अचानक होगा धन लाभ

24 July 2024

AajTak.In

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ अगस्त माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 26 अगस्त से 1 सितंबर तक रहने वाला है.

ज्योतिषविदों की मानें तो नया सप्ताह पांच राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है. इन राशियों को धन, करियार, कारोबार के मोर्चे पर खूब लाभ देगा.

मेष- करियर में उन्नति होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. श्रीकृष्ण को मेवे का भोग लगाएं. भाग्य प्रतिशत 85 है.

वृष- करियर की बाधाएं दूर होंगी. नए काम या व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. श्रीकृष्ण को माखन का भोग लगाएं. भाग्य प्रतिशत 90 है.

सिंह- नौकरी-करियर में सफलता के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. काम की रुकावट दूर होगी. श्री कृष्ण को मिशरी का भोग लगाएं. भाग्य प्रतिशत 80 है.

मकर- स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. धन-संपत्ति का लाभ हो सकता है. कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा. कृष्ण को पंजीरी का भोग लगाएं.  भाग्य प्रतिशत 85 है.

मीन- किसी लंबी यात्रा पर जाने के योग हैं. करियर संवरेगा. अचानक धन का लाभ होगा. संतान पक्ष की उन्नति होगी. कृष्ण को मिसरी अर्पित करें. भाग्य प्रतिशत 90 है.

इस सप्ताह मिथुन और कुंभ राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करते रहें.

2 राशियों को नुकसान