इन 4 राशियों में बनने वाला है धन योग, जून के आखिरी सप्ताह में इन्हें होगा लाभ

By Aajtak.in

जून माह का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है. जून का आखिरी सप्ताह 26 जून से 2 जुलाई तक रहने वाला है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि जून का आखिरी सप्ताह चार राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला है.

जून के आखिरी सप्ताह में चार में धन योग बनेगा. इन राशियों के खर्चे कम होंगे और आय के साधनों में गति आएगी.

मेष- धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. दौड़ भाग बढ़ी रहेगी. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 65 है. 

वृष- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नया कार्य कर सकते हैं. सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 75 है.

सिंह- स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ का योग बन रहा है. संतान पक्ष की उन्नति होगी. आपका शुभ रंग नारंगी और लकी नंबर 80 है.

मीन- मानसिक चिंता समाप्त होगी. करियर की बाधा दूर होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 70 है.

यह सप्ताह तीन राशियों के लिए भारी रहने वाला है. इस सप्ताह मिथुन, तुला और मीन राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा.

ये 3 राशियां रहें सावधान