जून का पहला सप्ताह कल से शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 3 जून से लेकर 9 जून तक रहेगा.
ज्योतिषियों की मानें तो, ये नया सप्ताह 4 राशियों के लिए बहुत ही लकी रहने वाला है. दरअसल, इन सप्ताह की शुरुआत दूसरा बड़ा मंगल, शनि जयंती और वट सावित्री व्रत से होने जा रही है.
इन राशियों को इस सप्ताह धन का लाभ होगा और साथ ही करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
इस सप्ताह सिंह वालों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. करियर में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. धन का लाभ होने जा रहा है. नौकरी में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे.
कन्या वालों के लिए नया सप्ताह बहुत ही अच्छा रहने वाला है. सेहत बहुत अच्छी रहेगी. आर्थिक स्थिति बहुत बढ़िया रहेगी. कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे लाभ होगा.
तुला वालों को इस सप्ताह लाभ अर्जित होने की संभावना बन रही है. करियर बहुत ही अच्छा रहेगा जिससे आर्थिक मुनाफा कमा पाएंगे. बिजनेस में साझेदारी भी अच्छी रहेगी.
ये सप्ताह वृश्चिक वालों के लिए काफी बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा. धन लाभ होगा. नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है.
जून का पहला सप्ताह मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क और धनु वालों के लिए अशुभ रहने वाला है. साथ ही पैसों से जुड़ी और सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.