अगस्त का नया सप्ताह 5 राशियों के लिए लकी, धन-उपहार मिलने के बन रहे योग

4 Aug 2024

AajTak.In

अगस्त माह का नया सप्ताह कल से शुरू होगा. अगस्त का नया सप्ताह 5 अगस्त 2024 से लेकर 11 अगस्त 2024 तक रहने वाला है.

ज्योतिषविदों की मानें तो अगस्त का यह सप्ताह 5 राशियों को शुभ परिणाम देने वाला है. आइए इस सप्ताह की लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

वृष- इस सप्ताह आपको धन और उपहार की प्राप्ति होगी. परिवार में खुशहाली आएगी. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. धन का दान करें.

कर्क- करियर-कारोबार में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. मानसिक चिंता समाप्त होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. खाने की वास्तु का दान करें.

कन्या- धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. संतान पक्ष की उन्नति होगी. कई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. हरे फलों का दान करें.

तुला- धनधान्य में वृद्धि होगी. नौकरी-व्यापार में लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. लंबी और सुखद यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. सूर्य देव को जल अर्पित करें.

मकर- धन की दशा में सुधार. कर्जों का भार कम होगा. खर्चों में कमी आएगी. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. वाद-विवादों से बचेंगे. सूर्य देव को जल अर्पित करें.

अगस्त का नया सप्ताह 2 राशियों पर भारी रह सकता है. मेष और तुला राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकता है. करियर और आर्थिक मोर्चे पर नुकसान की संभावना है.

2 राशियों को नुकसान