साल 2024 के दूसरे माह फरवरी का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ये नया सप्ताह 5 फरवरी से 11 फरवरी तक रहने वाला है.
Credit: Getty Images
ज्योतिषविदों की मानें तो फरवरी का नया सप्ताह 5 राशियों के लिए लकी रहेगा. जबकि तीन राशि वालों को इसमें संभलकर रहने की सलाह दी गई है.
Credit: Getty Images
वृष- धन की प्राप्ति आसानी से होगी. सेहत में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 70 है.
कर्क- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. करोबार में विस्तार के योग हैं. करियर की समस्याएं हल होंगी. पीले फल का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य 75 है.
तुला- बैंक-बैलेंस संवार पर रहेगा. करियर में उन्नति के योग हैं. मान-सम्मान बढ़ेगा. गर्म कपड़ों का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 80 है.
मकर- कहीं रुका हुआ धन वापस मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्य तेजी से पूरे होंगे. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. घी का दान करें. आपका शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 85 है.
मीन- नौकरी-करियर में उन्नति होगी. रोजगार के प्रयास सार्थक होंगे. सेहत में सुधार होगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 75 है.
इस सप्ताह मेष, मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है. इन्हें आर्थिक मोर्चे पर नुकसान हो सकता है.