जनवरी के नए सप्ताह की 4 लकी राशियां, कुंभ सहित इनके आने वाले हैं अच्छे दिन

4 Jan 2025

AajTak.In

जनवरी माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 6 जनवरी 2025 से लेकर 12 जनवरी 2025 तक रहने वाला है.

Getty Images

ज्योतिषविदों की मानें तो ये नया सप्ताह चार राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Getty Images

वृष- धन का लाभ होगा. करियर में सफलता मिलेगी. परिवार में प्रसन्नता आएगी. मानसिक चिंताएं से मुक्त होंगे. यात्रा के योग बन रहे हैं.

कन्या- नौकरी-व्यापार में उन्नति के योग हैं. उपहार-सम्मान का लाभ मिलेगा. संतान की चिंता समाप्त होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

जीवन में किसी खास शख्स की एंट्री हो सकती है. अविवाहित लोगों को विवाह के प्रास्ताव मिल सकते हैं. दांपत्य जीवन में सुधार होगा.

Getty Images

मकर- धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं. करियर में सुधार होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. पारिवारिक जीवन में सुधार होगा.

कुंभ- पेशेवर जीवन में सुधार होगा. अचानक धन प्राप्ति का योग है.  मानसिक समस्याएं हल होंगी. रोग बीमारियों पर खर्चा कम होगा.

निवेश करने वालों के लिए समय बहुत ही अच्छा है. शुभचितंकों की राय लेकर निवेश करें. लंबे समय से चल रही कोई बड़ी समस्या दूर हो सकती है.

Getty Images