धनतेरस-दिवाली के साथ आ रहा नया सप्ताह, इन 5 राशियों में बनने वाला है धन योग

5 NOV 2023

नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. ये सप्ताह 6 नवंबर 2023 से लेकर 12 नवंबर 2023 तक रहने वाला है.

नवंबर के नए सप्ताह में दिवाली और धनतेरस जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं. इन त्योहारों पर मां लक्ष्मी, धनवंतरी और भगवान कुबेर की पूजा होती है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि इस सप्ताह 5 राशियों पर मां लक्ष्मी और धन कुबेर की विशेष कृपा हो सकती है.

वृष- सप्ताह की शुरुआत में धन और उपहार की प्राप्ति होगी. काम का बोझ कम होगा. मानसिक स्थिति में सुधार होता जाएगा.

मिथुन- धन लाभ के उत्तम योग हैं, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान और पारिवारिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी.

तुला- नौकरी या व्यवसाय में नई शुरुआत और लाभ की स्थितियां हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. आपसी तालमेल भी बेहतर होगा.

कुंभ- सप्ताह की शुरुआत से ही धन की स्थिति में सुधार होता जाएगा.करियर में बड़ी सफलता और बड़ा दायित्व मिल सकता है.

मीन- धन या संपत्ति के मामले में सफलता मिलेगी. इस समय किसी व्यवसाय का विचार कर सकते हैं. निवेश के मामले लाभ देंगे.