जुलाई माह का दूसरा सप्ताह शुरू होने जा रहा है. यह सप्ताह 8 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक रहने वाला है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, जुलाई माह का नया सप्ताह पांच राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. इन राशिययों को करियर और आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा.
वृष- घर-वाहन का सुख मिल सकता है. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. छोटी व सुखद यात्रा का योग हैं. अनायास धन की प्राप्ति होगी. आपका भाग्य प्रतिशत 85 है.
मिथुन- आपको रुका हुआ धन मिलेगा. वैवाहिक जीवन में सुधार होगा. शिक्षा में सफलता के योग हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है. आपका भाग्य प्रतिशत 75 है.
कर्क- नया काम या करोबार शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. प्रेम संबंधी मामले हल होंगे. धन-संपत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आपका भाग्य प्रतिशत 90 है.
कन्या- सुख-संपन्नता बढ़ेगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी-करियर में उन्नति होगी. व्यापार में बड़ी सफलता मिल सकती है. आपका भाग्य प्रतिशथ 80 है.
मीन- धन की प्राप्ति होगी. रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. करियर की बाधा दूर होगी. मान-सम्मान में वृद्धि के योग बनते दिख रहे हैं. आपका भाग्य प्रतिशत 85 है.
नए सप्ताह में मेष, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. इन राशियों नए सप्ताह में संभलकर कार्य करने की सलाह दी जाती है.