21 अगस्त से इन 6 राशियों को होगा धन लाभ, जानें किसकी खुलेगी किस्मत

21 अगस्त से इन 6 राशियों को होगा धन लाभ, जानें किसकी खुलेगी किस्मत

अगस्त माह का नया सप्ता शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 21 अगस्त से 27 अगस्त तक रहेगा. नए सप्ताह की शुरुआत नाग पंचमी से हो रही है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि नया सप्ताह 6 राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ देने वाला है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

मेष- धन लाभ हो सकता है. परिवार में व्यस्तता रहेगी. किसी अतिथि का आगमन होगा. आपका शुभ रंग गुलाबी और लकी नंबर 70 है. 

वृष- धन लाभ के योग हैं. नौकरी व्यापार में रुकावटें दूर होंगी. आपका शुभ रंग नारंगी और लकी नंबर 65 है.

सिंह- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. लाभकारी यात्रा के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. आपका शुभ रंग आसमानी और लकी नंबर 70 है.

तुला- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 90 है.

मकर- करियर में लाभ के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. स्वास्थ्य अच्छा होता जाएगा. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 80 है.

कुंभ- आकस्मिक धन का लाभ होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 75 है.