सितंबर का नया सप्ताह कल से शुरू हो रहा है. नया सप्ताह 11 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक रहने वाला है.
टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर के मुताबिक, ये सप्ताह 3 राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.
आने वाला सप्ताह आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. घर में किसी सदस्य का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
Cards: Two of Swords,Seven of wands
आर्थिक मोर्चे पर भी समस्याओं से घिरे रह सकते हैं. नौकरी-कारोबार में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
आने वाला समय आपके लिए कठिनाई भरा हो सकता है. कोई करीबी आपके साथ छल कर सकता है. धन की कमी खलेगी.
Cards: TCards: Five of Wands
संतान संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खर्चे और कर्ज की समस्या बजट बिगाड़ सकती है.
इस सप्ताह आप किसी ऐसी परिस्थिति में खुद को उलझा हुआ पाएंगे, जो आपकी मानसिक शांति छीन सकती है.
Cards: Temparence,Eight of Cups
उधार देने या निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. लंबी यात्राओं पर जाने से बचें.