सितंबर का आखिरी सप्ताह कल से शुरू हो रहा है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर के अनुसार, नया सप्ताह 6 राशियों के लिए शुभ रहेगा.
इस सप्ताह धनु राशि में धन प्राप्ति के योग बनेंगे. जबकि पांच अन्य राशियों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती दिखाई दे सकती है.
आने वाला समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. कार्यस्थल पर तरक्की के योग हैं.
कार्ड्स: The Magician,Four of Pentacles
आर्थिक दृष्टि से नया सप्ताह काफी अच्छा साबित हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. खर्च और कर्ज से राहत मिलेगी.
कार्ड्स: Queen of wands,Eight of Swords
माता-पिता को बच्चों के सामने कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करने वाले परिजन बहुत जल्द अपना सम्मान खो बैठते हैं.
Cards: Queen of Wands,Eight of pentacles
धन प्राप्ति के नए योग बनते नजर आ रहे हैं. आप किसी नए कार्य में निवेश कर सकते हैं, जो समय आने पर आपको बेहतर परिणाम देगा.
कार्ड्स: Justice, Ace of Pentacles
आर्थिक मोर्चे पर लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. विचारों में सकारात्मकता रहेगी.
कार्ड्स: The High Priestess,Queen of Cups
आर्थिक दृष्टि से सब बेहतर होता नजर आ रहा है. कोई शुभ समाचार शीघ्र प्राप्त हो सकता है. चारों तरह खुशनुमा वातावरण रह सकता है.
कार्ड्स: The Hermit,Ten of Pentacles