अगस्त माह का नया सप्ताह कल से शुरू होने वाला है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर ने इस सप्ताह के लिए राशियों का हाल बताया है.
टैरो कार्ड रीडर के अनुसार, यह सप्ताह 5 राशियों की मुश्किल बढ़ा सकता है. इन राशियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
वर्तमान परिस्थिति उथल-पुथल भरी हो सकती है. किसी अध्यात्मिक गुरु या अनुभवी व्यक्ति द्वारा आपको महत्पूर्ण सलाह मिल सकती है.
वृषभ (Taurus):-
Cards: The Hierophant, Queen of Cups
नए सप्ताह में कार्य का बहुत दवाब होगा, जिसके कारण मन अशांत रहेगा. हालांकि जल्द ही सभी परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं.
मिथुन (Gemini):-
Cards: The wheel of fortune,Ten of wands
आने वाला सप्ताह आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. संबंधों में धोखा मिल सकता है, जिससे मानसिक शांति छिन सकती है.
कर्क (Cancer):-
Cards: Ten of Pentacles,Seven of Pentacles
नया सप्ताह आपके लिए कठिनाई भरा हो सकता है. इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति लड़खड़ा सकती है. खर्चे बजट बिगाड़ सकते हैं.
कुंभ (Aquarius):-
Cards: Five of Pentacles, six of wands
टैरो कार्ड रीडर की सलाह है कि इस सप्ताह धन की बेवजह बर्बादी न करें. धैर्य और शांति बनाए रखना जरूरी है.
नया सप्ताह आपके जीवन में उथल-पुथल को लेकर आ सकता है. आप खुद को चारों तरफ से समस्याओं से घिरा हुआ महसूस करेंगे.
मीन (Pieces):-
Cards: The Hanged Man, Queen of Swords