अगस्त का पहला सप्ताह इन 5 राशियों के लिए रहेगा लकी, जानें किसकी खुलेगी किस्मत

अगस्त का पहला सप्ताह इन 5 राशियों के लिए रहेगा लकी, जानें किसकी खुलेगी किस्मत

नया सप्ताह (31 जुलाई से 6 अगस्त तक) शुरू होने वाला है. टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर से जानते हैं कि ये सप्ताह किन राशियों के लिए शुभ है.

आने वाला समय उत्साह से भरपूर रह सकता है. इस सप्ताह आपको किसी बड़ी परेशानी से मुक्ति मिल सकती है.

कर्क (Cancer)

कार्ड्स: The Fool, Three of Cups

आपके प्रेम संबंधों में मिठास आ सकती है. घर-परिवार में भी खुशनुमा माहौल बना रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.

करियर या कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने के योग बनते दिख रहे हैं. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है.

कन्या (Virgo)

कार्ड्स: The Hermit, Nine of Cups

आने वाला सप्ताह आर्थिक दृष्टि से अच्छा साबित हो सकता है. आपकी मेहनत आपकी आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत कर सकती है.

वृश्चिक (Scorpio)

Cards: Queen of Wands, Eight of pentacles

पारिवारिक जीवन खुशहाल रह सकता है. किसी नई योजना पर कार्य करने की शुरुआत हो सकती है.

धन प्राप्ति के नए योग बनते नजर आ सकते है. आप अपने धन के किसी नए कार्य में निवेश कर सकते हैं

धनु ( Sagittarius)

कार्ड्स: Justice, Ace of Pentacles

इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. खर्चों पर लगाम रहेगी. घर में किसी अतिथि के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा.

कुंभ (Aquarius)

कार्ड्स: The Sun,Ten of Swords