कुंभ सहित इन 5 राशियों के लिए भारी अक्टूबर का नया सप्ताह, जानें किसे होगी धन हानि

8 OCT 2023

अक्टूबर का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह 9 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक रहेगा.

टैरो कार्ड रीडर दिशा भटनागर का कहना है कि अक्टूबर का नया सप्ताह 5 राशियों के लिए मुश्किलों भरा साबित हो सकता है.

इस सप्ताह कार्यों को सही तरीके से पूरा करने में समस्या आ सकती है. आपके आसपास कुछ परेशान करने वाले लोग रहेंगे.

वृषभ (Taurus):-

Cards:- The lovers,Seven of Swords Angelic card:- Shyama Kali

नया सप्ताह आपके लिए मुश्किल हो सकता है. नए और जरूरी कार्यों को शुरू करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क (Cancer):-

Cards:-Justic,Three of Cups Angelic card:- Chandrashekhar

आने वाला समय आपके जीवन में कठिन परिस्थितियों को लेकर आ रहा है. आपको आर्थिक हानि हो सकती है. सेहत को भी नुकसान होगा.

तुला ( Libra):-

Cards:-Five of Pentacles, Justice Angelic card:- Ardhanarishwar

नया सप्ताह चारों तरफ से सिर्फ कठिनाइयों भरा दिख रहा है. यह कठिन परिस्थितियां आपको मानसिक रूप से तनाव ग्रसित कर सकती हैं.

वृश्चिक (Scorpio):-

Cards:- The Sun,Knight of Swords Angelic card:- Adya Kali

आपकी पीठ पीछे कुछ लोग धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहिए. अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करें.

कुंभ  ( Aquarius):-

Cards:- Seven of Wands,The Magician Angelic card:- Shyama Kali

लोगों के बहकावे में न आएं. अपने काम से काम रखें. अपने ईष्टदेव और ईश्वर में पूरा भरोसा रखें. कार्यों को टालने से बचें.

सलाह