9 dec 2024
aajtak.in
मथुरा और वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों के जीवन की समस्याएं दूर करते हैं.
हाल ही में प्रेमानंद महाराज ने बताया कि भगवान के नाम पर आपसे कोई पैसे मांगता है तो क्या करना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'कई बार गृहस्थ व्यक्ति श्राप और बद्दुआ के डर से घर आए बाबाओं को पैसे दे देता है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न भोगनी पड़े. '
'परंतु ऐसे बाबाओं से डरना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों का श्राप इनको ही खुद लग जाता है. इन लोगों में इतना सामर्थ्य ही नहीं कि इनका श्राप किसी को लगे. '
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि 'लेकिन गृहस्थ लोगों को अपने घर के दरवाजे पर हर किसी का स्वागत राधे श्याम बोलकर करना चाहिए.'
'अगर वो पैसे मांगे तो उन्हें मना कर दें और दरवाजा बंद कर दें, इससे कुछ अमंगल नहीं होगा चाहे कितना भी बड़ा सिद्ध क्यों न हो.'
फिर प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि, ' गृहस्थ व्यक्ति को तीन आदर करने चाहिए. पहला- प्रणाम या नमस्कार, दूसरा- जल और तीसरा भोजन. लेकिन इसके बाद अपनी श्रद्धा से आप पैसे दीजिए उसको अपराध नहीं माना जाएगा.'
' अतिथि का आदर करना चाहिए चाहे पापी से पापी पुरुष हो, एक बार राधे राधे बोलकर प्रणाम जरूर करें. लेकिन पैसे मांगें तो मना कर दें कि- मेरी श्रद्धा नहीं है.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' किसी को जरूरत है तो उसे पानी, भोजन और वस्त्र दे दें. लेकिन पैसे बिल्कुल न दें क्योंकि पैसा मेहनत से कमाया जाता है. '
'भगवान के नाम पर अपनी श्रद्धानुसार भोजन, पानी और वस्त्र से लोगों का सहयोग करें या गौ सेवा करें. परंतु किसी को पैसा न दें.'