04 FEB 2025
By: Aajtak.in
हिंदू धर्म में सुबह-शाम दीया जलाकर पूजा करने का बहुत महत्व है. माना जाता है, जिस घर में सुबह-शाम दिया जलाया जाता है, उसमें सुख-शांति बनी रहती है.
ऐसे में ज्यादातर सभी घरों में दीया प्रज्ज्वलित किया जाता है. दीया पूरा होने के बाद भी उसमें बत्ती रह जाती है.
Credit: AI
क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि उस बची हुई बत्ती का क्या करना चाहिए? या क्या उसे फेंक देना चाहिए या नहीं?
Credit: AI
अगर आपने यह नहीं सोचा और आप बिना सोचे समझे उस बत्ती को फेंकते आ रहे हैं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं.
Credit: AI
दीये की बची हुई बत्ती को कभी भी कूड़ा समझकर इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
Credit: AI
अब सवाल उठता है कि अगर उसे फेंकना अशुभ होता है तो आखिर उसका क्या करना चाहिए.
Credit: AI
तो बता दें, आप बत्ती को उसे किसी साफ जगह पर मिट्टी में दबा सकते हैं.
Credit: AI
आप उसे किसी पूजनीय स्थल पर पेड़ के नीचे भी दबा सकते हैं. यह सबसे बेस्ट माना जाता है.
Credit: AI
आप अगर घर में शुभता लाना चाहते हैं तो दीये की बची ही बत्ती को इस तरह से दबाना सही रहता है.
Credit: AI