25 Mar 2025
प्रेमानंद महाराज को काफी सारे लोग फॉलो करते हैं और उनके वीडियोज काफी शेयर भी किए जाते हैं.
Credit: instagram
लोग प्रेमानंद महाराज के पास अपनी समस्याएं लेकर भी पहुंचते हैं और वो उनका उचित समाधान भी देते हैं.
Credit: instagram
हाल ही में प्रेमानंद महाराज के पास एक शख्स आया और कहा, 'आप सही निकल गए उस टाइम कोई गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का पंगा नहीं था. हमारा जो ज़माना है, हमारे जो पीढ़ी है. जब हम बाहर घूमते रहते हैं ना तो कहते हैं कि ये कैसा इंसान है इसकी गर्लफ्रेंड नहीं है.'
Credit: instagram
फिर प्रेमानंद महाराज ने हंसते हुए कहा, 'वैसे हमारे समय में नहीं था ये.'
Credit: instagram
'जब स्कूल जाते थे तो ये, मतलब ऐसा कोई प्रपंच की बात ही नहीं थी.'
Credit: instagram
'भगवान को बुलाओ, यार इतना बढ़िया दोस्त है, भगवान. प्रिया प्रीतम इनके साथ मस्त रहो.'
Credit: instagram
'देखो ऐसे हमें दोस्त मिल गए हैं, दोनों प्रिया-प्रीतम, श्यामा-श्याम कि पूछो मत.'
Credit: instagram
'हमें किसी की जरुरत नहीं. ये तो भगवान ने सेवा दी इसलिए आपके सामने बैठ कर बात करते हैं.'
Credit: instagram
देखें वीडियो...
Credit: instagram