आपकी शादी कब होगी, उन्हें संत समझने वाले लोगों को जया किशोरी ने दिया था ये जवाब 

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) बुजुर्गों के साथ ही युवाओं के बीच भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. 

वो करियर, प्रेम, रिश्तों और शादी जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं. अक्सर लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी जानने की कोशिश करते हैं.

जया किशोरी क्या खाती हैं, वो कहां की रहने वाली हैं और कहां तक पढ़ी-लिखी हैं. उनके प्रशंसक यह जानने में काफी उत्सुक रहते हैं.

इसके अलावा एक और सवाल है जो जया किशोरी को फॉलो करने वाला हर एक शख्स जानना चाहता है कि उनकी शादी कब होगी. 

कई लोग यह मानते हैं कि जया किशोरी संत हैं इसलिए इसलिए अपनी जिंदगी संत की तरह ही बिताएंगीं.

कुछ समय पहले जया किशोरी ने खुद  'साहित्य आजतक' में कई मुद्दोंं पर अपने विचार व्यक्त किए थे जिनमें एक उनकी निजी जिंदगी और शादी भी थी.

जया किशोरी से जब पूछा गया, आपकी शादी कब होगी, लोग आपको संत समझते हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने काम में बहुत खुश हूं.'

उन्होंने कहा, 'बड़े चेंज के लिए अभी तैयार नहीं हूं. शादी के लिए अभी सोचूं ऐसा कोई विचार नहीं है. जब कुछ तय होगा तो अपने वैरिफाइड चैनल पर बता दूंगी.'

जया किशोरी ने यह भी कहा था, ''मैंने हमेशा कहा है कि मैं संत या साध्वी नहीं हूं. मुझे भगवान अच्छे लगते हैं. मैं ज्ञान बाटंने की कोशिश करती हूं.''