किस उम्र में मिलेगा हमसफर और कब होगी शादी? बताएगी आपकी राशि

कई लोग इस बात से बेहद परेशान होते हैं कि उन्हें कोई ऐसा नहीं मिल रहा जिसे वो अपना हमसफर कह सकें. उनके रिश्ते ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते.

ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, आपका मनपसंद हमसफर कब मिलेगा, इसका जवाब आपकी राशि में छिपा हो सकता है. जब आपके ग्रह नक्षत्र आपके पक्ष में होते हैं तभी जाकर शादी का योग बनता है.

शुक्र, बृहस्पति, मंगल और बुध को विवाह के लिए शुभ ग्रह माना जाता है. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ये ग्रह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

आज हम आपको बता रहे हैं कि राशि अनुसार आपको अपना हमसफर कब मिलेगा-

मेष- ज्योतिष के मुताबिक, मेष राशि के लोगों को उनका हमसफर 22-28 साल की उम्र में मिलता है. ये बहुत जल्द गुस्सा हो जाते हैं जिससे इनके शादीशुदा जीवन में परेशानियां आती हैं.

वृष- इस राशि के लोग प्रेम में सफल होते हैं और इन पर विश्वास किया जा सकता है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, इन्हें 30-32 की उम्र में अपना हमसफर मिलता है.

मिथुन- ज्योतिष के मुताबिक, इस राशि के लोग फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं. इन्हें 27-32 साल की उम्र में अपना हमसफर मिलता है.

कर्क- इस राशि के लोग अपने परिवार से ज्यादा जुड़े होते हैं जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी होती है. इन्हें अपना हमसफर 20 की उम्र के बाद मिलता है.

सिंह- सिंह राशि के लोग वफादार और अमीर होते हैं लेकिन ये जिद्दी भी होते हैं. उन्हें अपना हमसफर 27-30 साल की उम्र के बीच मिलता है.

तुला- इस राशि के लोग समझदार और बड़े फैसले भी आसानी से लेने वाले होते हैं. इनकी शादी 26-31 साल के बीच होती है.

वृश्चिक- इस राशि के लोग आजाद ख्याल और ऊर्जा से भरपूर होते हैं. 25-30 साल की उम्र में इन्हें अपना हमसफर मिलता है.

धनु- इस राशि के लोग खुलकर अपनी बात रखते हैं जिससे इनके कई दुश्मन भी बन जाते हैं. 27-30 साल की उम्र में इनकी शादी होती है.

मकर- ये मेहनती और काफी मूडी किस्म के होते हैं. इनकी शादी 22-26 साल की उम्र में होती है.

कुंभ- इस राशि के लोग काफी संवेदनशील होते हैं और किसी भी बात का जल्दी बुरा मान जाते हैं. इनकी शादी 27-30 के बीच होती है.

मीन- इस राशि के लोग नेकदिल और दयालु होते हैं. इनकी शादी 20 साल और उसके बाद की उम्र में होती है.