करवा चौथ के लिए कौन सा करवा होता है सबसे शुभ? तांबे..सोने..चांदी या मिट्टी में से ऐसे करें चूज

18 Oct 2024

By: Aajtak.in

सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण व्रत करवा चौथ इस बार 20 अक्टूबर 2024, रविवार को है. यह व्रत पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक है.

Credit: AI

इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए भूखी-प्यासी रहकर व्रत रखती हैं.

Credit: PTI

विवाहिता के लिए ये व्रत बहुत खास होता है. ऐसे में इसकी पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों का विशेष महत्व है. इनमें से एक करवा भी होता है.

Credit: PTI

करवा को गणपति का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं करवे में लगी टोटी को गणेश जी की सूंड मानी जाता है.

Credit: Flipkart

करवा में जल भरकर पूजा करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने से सभी मंगल कामनाएं पूरी होती हैं. 

Credit: Flipkart

बाजारों में बहुत से धातुओं से बने करवे मिलते हैं. सोने, चांदी, तांबे से लेकर मिट्टी तक के करवे बाजार में मिलते हैं. 

Credit: Flipkart

अब सवाल उठता है कि आखिर इनमें से कौन सा करवा, करवा चौथ पर इस्तेमाल करना सबसे शुभ होता है? तो चलिए जानते हैं.

Credit: Flipkart 

करवा चौथ की पूजा के लिए मिट्टी का करवा सबसे अच्छा माना जाता है. मिट्टी के करवे को पंच तत्वों का प्रतीक माना जाता है.

Credit: Flipkart

दरअसल, इस करवे को मिट्टी और पानी मिलाकर बनाया जाता है, जिसे भूमि और जल का प्रतीक माना जाता है.

Credit: Flipkart

फिर करवे को आकार देने के बाद धूप और हवा में रखा जाता है, जिसे आकाश और वायु का प्रतीक माना जाता है. अंत में इसे आग में तपाकर पक्का किया जाता है, जो अग्नि का प्रतीक माना जाता है.

Credit: Flipkart