19 Feb 2025
Credit: Instagram
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रेमानंद महाराज एक गुलाबी साड़ी पहने हुए महिला के पैरों में सिर रख रहे हैं.
Credit: Instagram
ऐसे में हर कोई जानना चाहेगा कि आखिर ये महिला कौन हैं जिनके आगे प्रेमानंद महाराज सिर झुका रहे हैं और तोहफा दे रहे हैं.
Credit: Instagram
बता दें कि इन महिला का नाम 'हित समृद्धि' जो कि वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर के सेवायत श्री हित मोहित मराल गोस्वामी जी की पुत्री हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज, मोहित मराल गोस्वामी को अपना गुरु मानते हैं और वह राधावल्लभ लाल जी के सेवायत पुजारी हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद जी का जो आध्यात्मिक जीवन है वह राधावल्लभ जी की सेवा से ही शुरू हुआ है और श्री हित हरीवंश परंपरा के वह अनुयाई हैं इसलिए वह समृद्धि लाली को जानते हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज 5 फरवरी को वृंदावन के राधा वल्लभ मंदिर के पास में मोहित मराल गोस्वामी जी के निवास पर गए थे और उनकी पुत्री समृद्धि को विवाह उत्सव की शुभकामनाएं दी थीं.
Credit: Instagram
दंडवत प्रणाम का ये वीडियो उसी समय का है. प्रेमानंद महाराज ने समृद्धि को आशीर्वाद दिया, कुछ स्वर्ण आभूषण भेंट दिए, मिठाईयां दीं और कुछ तोहफे भी दिए.
Credit: Instagram
एक वीडियो में मोहित मराल गोस्वामी प्रेमानंद महाराज को चुनरी पहनाते भी नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
Input: Madan Gopal Sharma