4 Apr 2025
By: Aajtak.in
देश के सबसे बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जामनगर से भगवान श्री कृष्ण की पवित्र नगरी द्वारका तक पदयात्रा कर रहे हैं.
Credit: Yogen Shah
अनंत की एक-दो नहीं बल्कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन सवाल उठता है कि वह आखिर जा कहां रहे हैं?
Credit: Yogen Shah
अपनी गहरी भक्ति और आध्यात्मिकता के लिए पहचाने जाने वाले अनंत अंबानी गुजरात के द्वारका में स्थित प्राचीन द्वारकाधीश मंदिर जा रहे हैं.
Credit: GettyImages
वह 140 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. अनंत ने ऐसा करके अपने 30वें जन्मदिन को एक अनोखे और श्रद्धापूर्ण तरीके से मनाने का फैसला किया है.
Credit: Yogen Shah
अब सवाल उठता है कि आखिर यह मंदिर इतना महत्वपूर्ण क्यों है? इसका इतिहास क्या है और इसके पीछे क्या रहस्य है? चलिए जानते हैं.
Credit: GettyImages
द्वारका को भगवान श्रीकृष्ण की कहा जाता है, जिसे आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया था. ऐसे में माना जाता है कि द्वारकाधीश मंदिर 2500 साल पुराना है.
Credit: GettyImages
द्वारकाधीश मंदिर उसी जगह स्थित जहां हजारों साल पहले द्वापर युग में भगवान कृष्ण का घर हुआ करता था. माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान कृष्ण के परपोते ने करवाया है.
Credit: GettyImages
शास्त्रों के अनुसार, भगवान कृष्ण उत्तराखंड के सरोवर में स्नान के बाद द्वारका में अपने वस्त्र बदलते हैं.
Credit: GettyImages
द्वारकाधीश मंदिर में पांच मंजिल हैं, जो 72 स्तंभों पर टिकी हुई हैं. मंदिर में ध्वज पूजा का भी बहुत महत्व है.
Credit: GettyImages
दरअसल, मंदिर पर लहराते झंडे की खासियत यह है कि हवा की दिशा जो भी हो झंडा हमेशा पश्चिम से पूर्व की ओर लहराता है. मंदिर पर लहराता यह झंडा दिन में 5 बार बदला जाता है, जिसका समय पहले से ही निर्धारित है.
Credit: GettyImages