गलत लोगों के साथ सही क्यों होता है? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब

4 DEC 2024

aajtak.in

वृंदावन-मथुरा के मशहूर बाबा प्रेमानंद जी महाराज जीवन और अध्यात्म से जुड़े कई विषयों पर अपने उपदेश देते हैं.

वहीं, प्रेमानंद महाराज जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा गया कि बुरा आचरण करने वाले लोगों के साथ भी अच्छा क्यों होता है.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पापी आदमी को बहुत ही आसानी से हर कार्य में सफलता मिल जाती है. 

'लेकिन जो व्यक्ति पाप नहीं करता, वो सोचता है कि हम तो धर्म से चल रहे हैं तो हर कार्य में निष्फलता क्यों मिल रही है.'

आगे प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि पापी आदमी हर कार्य में सफल इसलिए होता है क्योंकि एक दिन उसका सर्वनाश होना है.

'उस पापी आदमी ने जो थोड़े बहुत पुण्य किए हैं, उसके फल ही उसको सफलता दिला रहे हैं. लेकिन, उस सफलता की राह पर वो बिना कुछ सोचे समझे पाप किए जा रहा है. '

फिर, प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि जल्द ही उस पापी आदमी के पापों का घड़ा भर जाएगा और वो एक दिन मटियामेट हो जाएगा.

यानी किसी पापी की अस्थायी सफलता उसके शेष पुण्य के कारण होती है. लेकिन, अंततः उसके पापों के बढ़ते भार से उसका सर्वनाश होना ही है.