By: Meenakshi Tyagi Pic Credit- gettyimages 2nd November 2021

दिवाली पर झाड़ू खरीदना क्यों माना जाता है शुभ? 

दिवाली का त्योहार देश-दुनिया में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है.

दिवाली के त्योहार को लेकर लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं. इनमें से एक मान्यता के मुताबिक, दिवाली के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है.

कहा जाता है कि दिवाली के दिन झाड़ू खरीद कर इसे पूजा के बाद अगले दिन से इस्तेमाल करना चाहिए. 

झाड़ू के सही इस्तेमाल से घर के कई वास्तु दोष दूर होते हैं. यही नहीं इससे जुड़ी कुछ दूसरी मान्यताएं भी हैं.

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, झाड़ू का अपमान करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. माना जाता है कि जिस घर में झाड़ू को पैर लगाया जाता है वहां धन की कमी रहती है.

दिवाली के दिन मंदिर में झाड़ू दान करने से घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है.

ऐसा भी कहा जाता है कि झाड़ू को खुला रखना अशुभ होता है. मुख्य द्वार से झाड़ू कभी दिखनी नहीं चाहिए.

झाड़ू को कभी पूजा घर, भंडार गृह और सोने के कमरे में नहीं रखना चाहिए. 

अगर झाड़ू काफी पुरानी हो गई है तो शनिवार को पुरानी झाड़ू बदलें.

झाड़ू को पैर से कभी नहीं लांघे साथ ही इसको कभी जलाना नहीं चाहिए. मान्यता है कि झाड़ू को जलाने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...