25 Nov 2024
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, काला धागा शनि देव का प्रतीक है. मान्यता है कि काला धागा बुरी नजर से बचाने का काम करता है.
आज के समय में कई पुरुष और महिला पैर में काला धागा बांध लेते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि इससे उन्हें नजर नहीं लगेगी.
लेकिन एक एस्ट्रोलॉजर का कहना है कि पैर में काला धागा कभी नहीं बांधना चाहिए.
एस्ट्रोलॉजर अंजु ठाकुर ने अपने एक वीडियो में बताया, 'पैर में कभी भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए.'
'जो भी पैर में काला धागा पहनते हैं, उनका शनि उनके पैरों में आ जाता है और उनको हमेशा घसीटता रहता है और समस्याएं पैदा करता रहता है.'
'ये तो आजकल बड़ा ट्रेंड हो गया है लड़कियां जो खास कर के फैशन के चक्कर में पैर में काला धागा बांध लेती हैं.'
'काला धागा बांधने से कभी नजर नहीं उतरती है. हम कहते है शनि जाते हुए अच्छे लगते हैं, लक्ष्मी आते हुए अच्छी लगती हैं लेकिन अगर शनि को आप खुद ही पैरों में बांध रहे हो तो शनि कैसे ठीक होंगे.'
'वो तो आपको हमेशा ही तंग करेंगे. कुछ ना कुछ हेल्थ इश्यूज देते रहेंगे. कुछ ना कुछ आपको फाइनेंशियल प्रॉब्लम देते रहेंगे.'
'हमेशा शनि को मान-सम्मान दो, हाथ में पहन लो, गले में पहन लो लेकिन पैरों में कभी नहीं पहनो.'