विंड चाइम और भाग्य का कनेक्शन

By: Pooja Saha 21st September 2021

फेंगशुई में विंड चाइम को शुभ माना जाता है. 

आमतौर पर इसका प्रयोग घर की सजावट के लिए किया जाता है. 

कहते हैं इसकी मंद-मंद आवाज से घर की नकारात्मकता दूर होती है.

फेंगशुई के अनुसार, विंड चाइम लगाने से घर में रिद्धि-सिद्धि आती है और गुडलक बना रहता है. 

आइए जानते हैं इसे घर, छत या लॉन में लगाने के क्या फायदे होते हैं.

घर में विंड चाइम लगाने से निगेटिविटी दूर होती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

फेंगशुई के अनुसार, घर में विंड चाइम की आवाज से सुख-समृद्धि का वास होता है तथा रिश्तों में मधुरता बनी रहती है.

फेंगशुई के अनुसार 5 या 7 रॉड वाली विंड चाइम को गुडलक चाइम कहते हैं. माना जाता है कि इसे घर में लगाने से आपका भाग्योदय हो सकता है.

फेंगशुई में विंड चाइम लगाने से वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है.

फेंगशुई के अनुसार, प्लास्टिक से बनी विंड चाइम लगाना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है.

घर की पश्चिमी या उत्तर पश्चिमी दिशा में धातु के बने विंड चाइम लगाना शुभ होता है. 

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व या दक्षिण दिशा में लकड़ी या बांस का विंड चाइम लगा सकते हैं.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...