योगिनी एकादशी पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

आषाढ़ माह की पहली एकादशी योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई, मंगलवार को रखा जाएगा.

हिंदू पंचांग के अनुसार, योगिनी एकादशी का व्रत आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है.

योगिनी एकादशी पाप के प्रायश्चित के लिए विशेष मानी जाती है. इस दिन श्रीहरि के ध्यान-भजन, कीर्तन से पापों से मुक्ति मिलती है. 

इस बार योगिनी एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग, त्रिपुष्कर योग, धृति योग, शिववास योग और कौलव करण योग का संयोग बनने जा रहा है.

ज्योतिषियों की मानें तो, योगिनी एकादशी पर ये 5 दुर्लभ संयोग बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.

योगिनी एकादशी पर सिंह वाले आर्थिक लाभ पाएंगे. इस दिन सिंह वालों के जीवन में खुशियां आएंगी. अचानक की धन की प्राप्ति हो सकती है. श्रीहरि की कृपा से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.

सिंह

मकर राशि वालों के व्यापार में उन्नति होगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. ये समय धन कमाने के लिए सबसे अच्छा होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

मकर

मेष वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त हो सकती है. निवेश के लिए यह समय सबसे अच्छा रहेगा. योगिनी एकादशी से मेष वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मेष

धनु वालों को ज्यादातर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बढे़गी. छात्रों के लिए ये समय सबसे अच्छा रहेगा.

धनु

कुंभ वालों को लाभ प्राप्त होगा. ये समय निवेश के लिए भी शुभ माना जा रहा है. रुके हुए पैसे से रिटर्न अच्छा आएगा. आय में अच्छी बढ़ोतरी प्राप्त होगी. 

कुंभ