हिंदू धर्म के अनुसार, हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी मनाई जाती है.
योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पूजन का खास महत्व है.
योगिनी एकादशी के खत्म होने से पहले घर के एक हिस्से में दीपक जरूर जलाना चाहिए.
मान्यता है कि योगिनी एकादशी पर ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है. ना ही तंगी का सामना करना पड़ता है.
वहीं योगिनी एकादशी के समाप्त होने से पहले किसी पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीप जलाना चाहिए.
दरअसल, पीपल के पेड़ में भगवान का विष्णु का वास माना जाता है. ऐसा करने से वे प्रसन्न हो जाते हैं.
एकादशी के मौके पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां के पूजन के बाद पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर उनका तिलक करें.
अगर इस तिलक को आप खुद भी माथे पर लगाकर किसी काम के लिए निकलेंगे तो वह काम जरूर पूरा होगा.