योगिनी एकादशी पर करें तुलसी के ये उपाय, मां लक्ष्मी कर देंगी धन-दौलत दोगुनी

इस बार योगिनी एकादशी 2 जुलाई, मंगलवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी मनाई जाती है.

योगिनी एकादशी साल की सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है. कहते हैं कि इस दिन जो भी मन से श्रीहरि के नाम का व्रत रखता है, उसकी हर इच्छा पूरी हो जाती है.

एकादशी के दिन माता तुलसी की पूजा करना भी शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी श्रीहरि की बहुत ही प्रिय मानी जाती है.

ज्योतिषियों की मानें तो, योगिनी एकादशी के दिन तुलसी के कुछ उपाय भी करने चाहिए, जो कि बहुत खास माने जाते हैं.

योगिनी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करते समय दीपक जरूर जलाना चाहिए. साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप भी करें.

इसके अलावा योगिनी एकादशी के दिन तुलसी की पूजा के दौरान पौधे की 11 बार परिक्रमा करें. इस एक उपाय से परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से उपासना करें. पूजा के बाद भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डालें. इससे भगवान विष्णु आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे.

योगिनी एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी जरूर बांधनी चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और रिश्तों में मिठास आएगी.