3 aug 2024
Credit: Aajtak.in
जीवन में हर कोई धनवान और पैसे वाला बनना चाहता है. जिसके लिए व्यक्ति जीवनभर मेहनत करता है.
वहीं, कई बार लोगों को मेहनत के बावजूद भी पैसा हाथ नहीं लगता है, जिसके कारण उन लोगों को लगता है कि भाग्य उनके साथ नहीं है.
कथावाचक जया किशोरी ने एक ऐसा उपाय बताया जिससे व्यक्ति धनी हो सकता है.
जया किशोरी कहती हैं, '' कभी लक्ष्मी के पीछे मत भागो बल्कि सरस्वती के पीछे भागो, लक्ष्मी अपने आप पीछे आएंगी ''.
वो आगे कहती हैं कि धन खत्म हो सकता है पर अगर कला है और ज्ञान है तो धन जिंदगी में आसानी से वापिस भी आ जाएगा.
लेकिन अगर कला ही नहीं है तो जो कुछ समय का धन इकट्ठा हुआ है वो कुछ ही दिन बाद समाप्त भी हो जाएगा.
जया किशोरी कहती हैं कि अगर वो धन खत्म हो गया तो उसे वापिस पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और न ही उसको दोबारा पाने का कोई ज्ञान देता है.
इसलिए जया किशोरी हमेशा ये कहती हैं कि काबिल बनो, कामयाबी अपने आप आपके कदम चूमेगी. साथ ही हर कार्य में सफलता हासिल होने लगेगी.