By Aajtak.in
कहते हैं कि पंजे के साइज और आंखों से किसी इंसान के व्यवहार का पता लगाया जा सकता है. ये उनके बारे में बहुत सी बातें कहते हैं.
इसी तरह हाथ की मुट्ठी बंद करने का तरीका भी इंसान की पर्सनैलिटी को उजागर करता है. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि इंसान मुट्ठी बंद करते वक्त अंगूठा इंडेक्स फिंगर पर रखें तो वे मददगार और दयालु स्वभाव के होते हैं.
लोग इन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब इन्हें कोई चोट पहुंचाता है तो ये उसे छोड़ने में जरा भी संकोच नहीं करते.
ऐसे लोग पार्टनर से खुलकर अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं. रिश्ते को बचाने के लिए ये अपने गुस्से को बखूबी पीना जानते हैं.
2. कुछ लोग मुट्ठी बनाते समय अंगूठा बगल की तीन उंगलियों पर रखते हैं. ऐसे लोग बड़े टैलेंटिड और ओपन माइंडेड माने जाते हैं.
ऐसे लोगों में भरपूर आत्मविश्वास होता है. ये कठोर परिश्रमी, आदर्शवादी और बेहद जागरूक प्रवृत्ति के होते हैं.
लेकिन कुछ मामले में इन्हें कमजोर दिल वाला कहा जाता है. इनकी सबसे बड़ी समस्या है कि ये लोगों से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं.
रिश्तों के मामले में ये बहुत ज्यादा सोचते हैं. परेशान करने वाली बातें इनके दिमाग में बार-बार घूमती हैं. ये हिचकिचाते भी बहुत हैं.
हालांकि ऐसे लोग अपने पार्टनर को बेइंतेहा प्यार करते हैं. वो पार्टनर से दूरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाते.
3. कुछ लोग मुट्ठी बनाते वक्त अंगूठा उंगलियों के नीचे दबा लेते हैं. ऐसे लोग मजाकिया, फुर्तीले और अपनी बात कहने में माहिर होते हैं.
ऐसे लोग नकारात्मकता से बचने के लिए बड़े त्याग करते हैं. ये कभी किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते. ये शांत स्वभाव के होते हैं.
आपका कोमल मन ही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी है. पार्टनर की गलती होने पर भी आप सॉरी कहकर रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं.