समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...

27 Dec 2024

Credit: GettyImages

पुर्तगाली पुरातत्वविद एलेक्जेंडर मॉन्टीरो ने दावा किया है कि पुर्तगाल के आसपास के समंदर में 250 जहाज डूबे पड़े हैं. जिनमें खजाना भरा पड़ा है. 

Credit: GettyImages

एक जहाज पर कम से कम 22 टन सोना और चांदी होगा. मॉन्टीरो का कहना है कि ये खजाना जिसे मिलेगा वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता है.

Credit: GettyImages

मॉन्टीरो ने दावा किया है कि 1589 में लिस्बन के दक्षिण में एक स्पैनिश गैलियोन जहाज ट्रोजन प्रायद्वीप के पास डूबा था. इसमें सोना और चांदी होने की उम्मीद है. 

Credit: GettyImages

पुर्तगाल के आसपास डूबने वाले जहाजों की संख्या करीब 8620 है. सवाल ये है कि पुर्तगाल के पास इन खजानों को सुरक्षित रखने और संभालने की सुविधाएं नहीं हैं.

Credit: GettyImages

देश के अन्य आर्कियोलॉजिस्ट का कहना है कि खजाना लूटने वाले इन जहाजों से समंदर के अंदर ही अंदर खजाना लेकर जा सकते हैं. ऐसे में खजाना निकालकर उन्हें सही जगह पर रखा जाए. 

Credit: GettyImages