मिस्र में मिली 3000 साल पुरानी मगरमच्छ की ममी! देखें क्या खाकर हुई थी मौत

21 August 2024

Credit: University of Manchester

मिस्र में वैज्ञानिकों को मगरमच्छ की तीन हजार साल पुरानी ममी मिली. ये ममी नील नदी के देवता सोबेक को चढ़ाई गई थी.

Credit: University of Manchester

मिस्र के प्राचीन लोग सिर्फ अपने रिश्तेदारों की ही ममी नहीं बनाते थे. बल्कि उन्होंने हजारों जानवरों को भी संरक्षित किया.

मिले हुए मगरमच्छ के बारे में वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि वो मरा कैसे. उसका अंतिम भोजन क्या था.

Credit: University of Manchester

इस मगरमच्छ की लंबाई 2.23 मीटर है. यह बर्मिंघम म्यूजियम और आर्ट गैलरी में रखी गई है. इसे रॉयल मैनचेस्टर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में लाकर इसका रेडियोग्राफिक स्टडी किया गया.

Credit: University of Manchester

मगरमच्छ के पेट में गैस्ट्रोलिथ्स मिले. गैस्ट्रोलिथ्स छोटे-छोटे पत्थर होते हैं, जो आहार नाल में मिले. पेट के अंदर धातु के मछली पकड़ने वाला कांटा और मछली मिली.

Credit: University of Manchester

मिस्र में अलग-अलग जानवरों का अलग-अलग देवताओं से कनेक्शन था. जैसे बाज का सूरज के देवता होरस से. क्योंकि वो सूरज के नजदीक उड़ सकता था. बिल्ली का देवी बास्टेट से.