05 Sep 2024
स्पेन में एक द्वीप है मालोर्का. यहां पर एक गुफा के अंदर पानी में डूबा हुआ ब्रिज मिला है. यह ब्रिज 5600 साल पुराना है.
इससे दो बातें क्लियर हैं. पहली ये कि इस गुफा में उस समय इंसान रहते थे. या उनका आना-जाना था.
दूसरी ये धीरे-धीरे तापमान बढ़ता गया. जिससे समंदर का जलस्तर ऊपर उठता गया और ये जगह पानी में डूब गई.
भविष्य में ऐसे कई शहर इसी तरह से डूब जाएंगे. फिलहाल इस गुफा और ब्रिज के बारे में बात करते हैं. ये गुफा साल 2000 में खोजी गई थी.
इसके बाद वैज्ञानिकों ने इसमें पानी भरा देखा. स्कूबा डाइविंग करके पानी के नीचे ब्रिज खोजा.
यह गुफा भूमध्यसागर के पास मौजूद है. इसमें लाइमस्टोन यानी चूना पत्थर से बना 25 फीट लंबा ब्रिज है.