आजतक साइंस डेस्क
वॉशिंगटन के पास गोताखोर एरिक आस्क्लिस्रुड समुद्र में गोता लगा रहे थे, तभी उन्हें बेहद विशालकाय और एलियन जैसा जीव दिखाई पड़ा.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
यह एक ऑक्टोपस है. जो आमतौर पर गहरे समंदर में रहता है लेकिन छिछले पानी में कम आता है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
सैलिस सागर के टंग प्वाइंट पर 8 सितंबर 2023 को ये ऑक्टोपस एरिक आस्क्लिस्रुड को दिखाई दिया था. यह समुद्री इलाका कनाडाई सीमा के पास है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
एरिक ने बताया कि यह ऑक्टोपस बिना किसी हरकत के बिना अपनी सूंडों को हिलाए पानी में तैर रहा था.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
एरिक कोई आइडिया नहीं था कि यह किस प्रजाति का ऑक्टोपस है. इसलिए उन्होंने इसकी तस्वीरें यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के मरीन बायोलॉजिस्ट ग्रेगरी जेनसेन को भेजीं.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
ग्रेगरी ने तस्वीरें देखने के बाद बताया कि ये सात सूंडों वाला ऑक्टोपस (Haliphron atlancticus) है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
इसे ब्लॉब ऑक्टोपस या सेप्टोपुसेस भी कहते हैं. यह धरती पर मौजूद सबसे बड़े ऑक्टोपस में से एक है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
यह अधिकतम 11 फीट लंबा हो सकता है. असल में इसमें आठ सूंड ही होते हैं. लेकिन वह छिपा होता है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
नर ऑक्टोपस अपना आठवां सूंड छिपा कर रखते हैं. यह मादा ऑक्टोपस के अंडों को फर्टिलाइज करने के काम आता है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
यह इस ऑक्टोपस की दाहिनी आंख के पास एक खास तरह के पॉकेट में छिपा होता है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
जिस ऑक्टोपस की फोटो एरिक ने ली है, उसके शरीर पर गोलाकार जख्म के निशान है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
जिसे देखकर लगता है कि इस पर कुकीकटर शार्क ने हमला किया है. यह एक छोटो आकार की शार्क है, जो अपने विचित्र हमले के लिए जानी जाती है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड
यह जहां काटती है, वहां से गोलाकार आकृति में मांस निकाल लेती है.
Credit: फेसबुक/एरिक आस्किलस्रुड